प्रीपेड यूजर्स के लिए गूगल सर्च के जरिए मोबाइल रिचार्ज की सुविधा

गूगल का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए खुशखबरी है। गूगल, प्रीपेड यूजर्स के लिए सर्च के जरिए मोबाइल रिचार्ज की सुविधा लेकर आया है। गूगल का यह नया फीचर यूजर्स को उनके ऐंड्रॉयड फोन पर प्रीपेड मोबाइल रिचार्ज पैक्स सर्च और कंपेयर करने की सहूलियत देता है। साथ ही, यूजर्स गूगल सर्च से अपना मोबाइल भी रिचार्ज करा सकते हैं। फिलहाल, यह फीचर साइन्ड-इन Android यूजर्स के लिए उपलब्ध है। इसमें एयरटेल, वोडाफोन-आइडिया, रिलायंस जियो और BSNL के प्रीपेड प्लान्स को शामिल किया गया है।

खुद के साथ दूसरों का भी फोन करा सकते हैं रिचार्ज
गूगल का यह नया सर्च फीचर यूजर्स को Google Search का इस्तेमाल करते हुए प्रीपेड मोबाइल प्लान्स खोजने, तुलना करने और रिचार्ज करने की सुविधा देता है। गूगल के इस फीचर की मदद से यूजर्स न केवल अपना खुद का नंबर रिचार्ज कर सकते हैं, बल्कि यह आपको किसी दूसरे का भी नंबर रिचार्ज करने की सहूलियत देता है।

गूगल सर्च से ऐसे रिचार्ज कराएं अपना मोबाइल
गूगल के इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को अपने ऐंड्रॉयड फोन में prepaid Mobile recharge, Sim recharge या recharge जैसे शब्द डालकर सर्च करना होगा। इसके बाद सर्च रिजल्ट आपको मोबाइल रिचार्ज सेक्शन (Mobile recharge Section) दिखाएगा। जहां यूजर्स को अपना मोबाइल नंबर, टेलिकॉम ऑपरेटर और सर्किल जैसे ऑप्शन भरने होंगे। कुछ यूजर्स को सर्च में ये सारे डीटेल्स भरे हुए भी मिल सकते हैं। इसके बाद यूजर्स को ब्राउज प्लान्स (Browse Plans) पर क्लिक करना होगा।

इसके बाद, गूगल आपको उस टेलिकॉम ऑपरेटर के सभी उपलब्ध प्रीपेड प्लान्स दिखाएगा। अब आप इस लिस्ट में से अपना पसंदीदा रिचार्ज प्लान चुन सकते हैं। जैसे ही आप प्लान सेलेक्ट करते हैं, आपके सामने वैलिड ऑफर्स की लिस्ट आ जाती है। इसके बाद यूजर्स ऑफर प्रोवाइडर्स को टैप कर सकते हैं। फिलहाल, Freecharge, MobiKwik, Google Pay और Paytm जैसे प्रोवाइडर्स लिस्टेड हैं। जब कोई यूजर ट्रांजैक्शन कंप्लीट कर लेता है तो प्रोवाइडर्स के कंफर्मेशन पेज पर Back to Google बटन दिया गया है, जो कि यूजर को वापस सर्च पर ले आता है। कंफर्मेशन पेज पर यूजर्स को रिचार्ज को लेकर कस्टमर सपॉर्ट इंफॉर्मेशन का एक्सेस दिया जाता है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment