आने वाले दिनों में जीवन का हिस्सा बन जाएगा मास्क, दो गज दूरी बनाकर रखें
नयी दिल्ली. देश में बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण को देखेते हुए शासन और प्रशासन द्वारा लगातार हिदायत दी जा रही है। इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भी देश के नागरिकों को अलर्ट किया जा रहा है। इसके तहत देशभर में दो-दो बार लॉकडाउन लगाना पड़ा। इसी तारतम्य में प्रधानमंत्री ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की और उनसे उनके विचार जाने।
प्रधानमंत्री ने दिया दो गज दूरी का मंत्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को मुख्यमंत्रियों से चर्चा के दौरान दो गज दूरी का मंत्र दोहराते हुए सामाजिक अंतराल बनाकर रखने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में मास्क और चेहरे ढकने वाले गमछे हमारे जीवन का हिस्सा बन जाएंगे। अनेक राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत में मोदी ने इस बारे में भी आगाह किया कि इस घातक वायरस का खतरा जल्द खत्म नहीं होने वाला और सतत निगरानी की अत्यंत आवश्यकता है।
ग्रामीण भारत की सराहना की थी
प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्रियों से आग्रह किया कि आगे की रणनीतियों को आकार देते समय मौसम में परिवर्तन-गर्मियों तथा मानसून के आने तथा इस मौसम में संभावित बीमारियों को ध्यान में रखा जाए। वीडियो कॉन्फे्रंसिंग के माध्यम से शुक्रवार को ग्राम पंचायतों को संबोधित करते हुए मोदी ने सामाजिक दूरी को दो गज दूरी के सामान्य शब्दों में परिभाषित करने के लिए ग्रामीण भारत की सराहना की थी। उन्होंने रविवार को मन की बात कार्यक्रम में भी इन शब्दों का इस्तेमाल किया था।