बेमेतरा
प्रधानमंत्री आवास मिलने से विनोद ठाकुर की दिनचर्या ही बदल गई है। रोजी-मजूरी कर अपना जीवनयापन करने वाले विनोद अब पक्का आवास मिलने से खुशहाल जिंदगी व्यतीत कर रहा है। उन्हें प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत गैस कनेक्शन भी मिल गया है। अब उन्हें बारिश के दिनों में चुल्हा फंूकने के झंझट से मुक्ति भी मिल गई है। नगर पंचायत मुख्यालय बेरला के वार्ड क्रमांक 04 बस्ती गोड़पारा अम्बेडकर वार्ड निवासी आदिवासी समुदाय के विनोद के प्रधानमंत्री आवास (शहरी) का कलेक्टर श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी ने आज रविवार को बेरला प्रवास के दौरान मुआयना किया। विनोद कुमार ने कलेक्टर को बताया कि सरकार की यह कल्याणकारी योजना हम जैसे बेसहारा एवं निर्धन वर्ग के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। विनोद ने कुछ अपने निजी पैसे खर्च कर मकान में सीढ़ी भी बनवा ली है। जिलाधीश ने हितग्राही विनोद ठाकुर को अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ प्रकाश कुमा सर्वे भी उपस्थित थे।