राजनीति

प्रदेश BJP अध्यक्ष राकेश सिंह ने बूथ अध्यक्ष, बूथ समितियों से इलेक्शन की रिपोर्ट मांगी

भोपाल
प्रदेश भाजपा ने आज जिला अध्यक्षों तथा चुनाव अधिकारियों व सह चुनाव अधिकारियों से पिछले माह हुए बूथ अध्यक्ष और बूथ समितियों के इलेक्शन की फाइनल रिपोर्ट ली। इसके साथ ही मंडल चुनाव की प्रक्रिया के बारे में भी इन पदाधिकारियों को संगठन की ओर से जानकारी दी गई। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राकेश सिंह और प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत ने इन नेताओं से चुनावी कार्यवाही की जानकारी ली।  

केंद्रीय नेतृत्व द्वारा प्रदेश भाजपा के मंडल चुनाव कराए जाने के लिए की गई समीक्षा के बाद आज प्रदेश भाजपा ने मंडल चुनाव की तैयारी और बूथ चुनाव की समीक्षा बैठक बुलाई। इसमें बताया गया कि झाबुआ के 17 मंडलों में बूथ चुनाव का काम भी 21 अक्टूबर के बाद कराया जाना है। साथ ही बाकी सभी मंडलों का चुनाव दीपावली के बाद दो दिनों में कराया जाना है। चुनाव अधिकारी हेमंत खंडेलवाल और सह चुनाव अधिकारी विजेश लुनावत ने चुनाव प्रक्रिया की जानकारी देते हुए बताया कि हर मंडल में एक-एक पर्यवेक्षक तैनात होंगे जो सभी विधायकों और सांसद से चर्चा आम सहमति से मंडल अध्यक्ष और मंडल समिति बनाएंगे।

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह आज बैठक शुरू होने पर उस समय नाराज हो गए जब कुछ जिला अध्यक्ष और चुनाव अधिकारी प्रोटोकाल की अनदेखी कर मोबाइल फोन और आपस में बात करने में मशगूल रहे। उन्होंने मंच से ही नेताओं से कहा कि पार्टी की बैठकों को हल्के में न लें। किसी तरह की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं होगी। पार्टी कार्यक्रमों पर गंभीरता से अमल सबकी जिम्मेदारी है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment