मध्य प्रदेश

प्रदेश की कमलनाथ सरकार एडॉप्ट करेगी फरिश्ते दिल्ली योजना

भोपाल
दिल्ली में दुर्घटना का शिकार होने वाले लोगों को बचाने वाले फरिश्ते अब जल्द मध्यप्रदेश में भी दिखाई देंगे। दरअसल, प्रदेश की कमलनाथ सरकार दिल्ली की एक ओर सफल योजना ‘फरिश्ते दिल्ली’ को एडॉप्ट करने जा रही है। इस योजना के जरिए रोड एक्सीडेंट में घायल नागरिक प्राईवेट हास्पिटल में इलाज के लिए जाता है तो वहां पर उसका निशुल्क इलाज राज्य सरकार कराएगी। इस योजना को शुरुआती तौर पर भोपाल, इंदौर, रीवा, छिंदवाड़ा जिले में एक पायलट प्रोजेक्ट के रुप में शुरू किया जाएगा है।  

गौरतलब है कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में ‘फरिश्ते दिल्ली के’ स्कीम शुरू किया था। इसके तहत दिल्ली में दुर्घटना, आग लगने या एसिड विक्टिम है तो नजदीकी सरकारी या प्राइवेट अस्पताल में जाता है, जिसके इलाज का सारा खर्चा दिल्ली सरकार उठाती है। शुरुआती इलाज से लेकर बड़े से बड़े आॅपरेशन का खर्च दिल्ली सरकार इस स्कीम के तहत उठाती है। एम्बुलेंस की सुविधा का खर्च भी सरकार देती है। इसमें कोई पूछताछ नहीं की जाती। इसमें मदद करने वालों को भी 2 हजार रुपए का इनाम भी है। 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment