बरेली
भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान बरेली के निदेशक डॉ. राजकुमार सिंह ने बताया कि मथुरा में आयोजित पशु आयोग्य मेला में 11 सितंबर को IVRI बरेली और मथुरा वेटनरी यूनिवर्सिटी की टीम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पॉलीथिन से बीमार होने वाली गाय की लाइव सर्जरी दिखाएंगे। IVRI में सर्जरी विभाग से विभागाध्यक्ष डॉ. अमरपाल और संयुक्त निदेशक महेश चंद्र के संयुक्त नेतृत्व में 12 डॉक्टरों की टीम मथुरा को रवाना हो गई है। डॉ.अमरपाल और महेश चंद्र आज को ही मथुरा पहुंचेंगे और लाइव सर्जरी से जुड़ी तैयारियों को लेकर वहां के चिकित्सकों के साथ बैठक करेंगे।
उन्होंने बताया कि IVRI के देश में मौजूद 19 संस्थानों का एक-एक स्टॉल पशु आरोग्य मेला में लगेगा। बरेली से IVRI इन्हें लीड करेगा। स्टॉल 3 कैटेगरी होंगे। इनमें पहला पशु आरोग्य, दूसरा पोषाहार और लाइव स्टॉक प्रोडक्ट तीसरी कैटेगरी होगी। संस्थान अपने विभिन्न उत्पादों और शोधों में इजाद प्रमुख दवाइयों को स्टॉल में रखेंगे।