देश

पेट्रोल की कीमतों में गिरावट

 नई दिल्ली 
देश के बड़े शहरों में लगातार पांचवे दिन पेट्रोल की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि डीजल की कीमतों में स्थिरता देखी है. 16 दिसंबर यानी सोमवार को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल के दाम 5 पैसे प्रति लीटर घटा दिए हैं. सोमवार को राजधानी दिल्ली समेत मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल 5 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है. पिछले पांच दिनों में दिल्ली में पेट्रोल 31 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है.

महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक सोमवार (16 दिसंबर 2019) को दिल्ली, मुंबई , कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल ग्राहकों को क्रमश: 74.69 रुपये, 80.35 रुपये, 77.35 रुपये और 77.65 रुपये प्रति लीटर के भाव पर पेट्रोल मिल रहा है. चारों महानगर में डीजल क्रमश: 66.04 रुपये, 69.27 रुपये, 68.45 रुपये और 69.81 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है.

SMS के जरिए ऐसे जानें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के रेट
आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है. इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं. बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं. 

रोजाना 6 बजे तय होते हैं पेट्रोल-डीजल के रेट
ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल  और डीजल के रेट तय करती हैं. इंडियन ऑयल , भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज़ाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं.

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment