राजनीति

पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की तबीयत में नहीं हुआ सुधार

चंडीगढ़
 हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री वीरभद्र सिंह की तबयीत में किसी भी तरह का सुधार नहीं हो रहा है। यही वजह है कि उन्हें गुरुवार सुबह आइजीएमसी शिमला से पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है। IGMC शिमला के एमएस डॉक्‍टर जनकराज ने बताया कि शिमला में धुंध ज्‍यादा होने के कारण आने वाले दिनों में सांस लेने में और दिक्‍कत न हो इस कारण उन्‍हें रेफर किया गया है। डॉक्टरों के मुताबिक वीरभद्र सिंह के सीने में भी इंफेक्‍शन हो रहा था, इसलिए उन्‍हें रेफर कर दिया गया।

पूर्व मुख्‍यमंत्री और कांग्रेस के दिग्‍गज नेता वीरभद्र सिंह की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें 17 सितंबर को शिमला के अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

उनकी तबीयत अचानक खराब होने पर सीधे आइजीएमसी शिमला लाया गया। पूर्व सीएम के ब्लड टेस्ट, ईसीजी और ईको टेस्ट करवाए गए थे।

88 वर्षीय वीरभद्र सिंह इससे पहले भी रूटीन चेकअप के लिए आइजीएमसी आते रहते हैं। लेकिन इस बार चिकित्सकों के मुताबिक हालात नाजुक बनी हुई है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment