भोपाल
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के धरने पर कांग्रेस ने पलटवार किया है। जनसम्पर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि 900 चूहे खाकर बिल्ली हज को चली। भोपाल में हबीबगंज स्टेशन के पास एक बच्ची से गैंगरेप हुआ था, तब कांग्रेस के धरने पर शिवराज सिंह सरकार जागी थी। उस वक्त बच्चियों को एमपी नगर जैसी जगह में कोचिंग में जाने से डर लगता था। कांग्रेस सरकार इस तरह के मामलों पर अंकुश लगाने के लिए हर प्रयास कर रही है। फिर भी यदि कोई घटना हो जाती है तो जल्द न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्व है।
वहीं प्रदेश कांग्रेस की मीडिया विभाग की अध्यक्ष शोभा ओझा ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान यह भूल गए कि उनके कार्यकाल में प्रदेश के माथे पर ज्यादती में नंबर वन होने का कलंक लगा हुआ था। उन्हें इस धरने के जरिए प्रदेश की हर माता- बहन से माफी मांगनी चाहिए कि वे अपने कार्यकाल में महिला अपराधों को लेकर गंभीर नहीं थे। ओझा ने कहा कि कमलनाथ सरकार इस तरह के मामलों में जीरो टॉलरेंस पर काम कर रही है।