खेल

पूनम राउत के बल्ले ने दिलाई भारत को जोरदार जीत

नार्थ साउंड

पूनम राउत के बेहतरीन अर्धशतक के बाद गेंदबाजों के दम पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दूसरे वनडे मैच में मेजबान वेस्टइंडीज को 53 रनों से हरा दिया. सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में रविवार देर रात खेले गए दूसरे मैच को जीतकर भारत ने तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर ली. सीरीज का तीसरा वनडे मुकाबला 6 नवंबर को खेला जाएगा.

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पूनम के 77 रनों की मदद से 50 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाए. मेजबान टीम 47.2 ओवरों में 138 रनों पर सिमट गई. पूनम ने यह पारी तब खेली, जब भारत ने 17 रनों पर ही अपनी दोनों सलामी बल्लेबाज जेमिमाह रोड्रिग्स (0) और प्रिया पूनिया (5) के विकेट खो दिए.

इसके बाद पूनम और मिताली राज (40) ने टीम को संभाला. बाद में हरमनप्रीत कौर ने 46 रनों का अहम योगदान दिया. इन तीनों के अलावा भारत की कोई और बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को छू नहीं सकी.

भारतीय गेंदबाजों ने इसके बाद कम स्कोर का अच्छी तरह बचाव किया. वेस्टइंडीज के लिए शेमाइन कैम्पवेल ने सबसे ज्यादा 39 रन बनाए. कप्तान साराह टेलर ने भी 20 रनों का योगदान दिया.

भारत के लिए राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव और दीप्ति शर्मा ने दो-दो विकेट चटकाए. झूलन गोस्वामी और शिखा पांडे के हिस्से एक-एक विकेट आया. नताशा मैक्लीन रिटायर्ड हर्ट हुईं, जबकि एक बल्लेबाज रन आउट हुई.

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment