राजनीति

पुलवामा हमला: दिग्विजय सिंह ट्वीट कर बोले-मोदी-शाह का काम हो गया

नई दिल्ली

वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने पुलवामा हमले के शहीदों का मामला उठाते हुए सोमवार को कहा कि शहीदों के परिजनों को एक साल बीतने के बावजूद मदद नहीं मिली है।राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने ट्वीट के माध्यम से कहा कि पुलवामा हमले का एक साल हो गया है। शहीद की पत्नी मदद के लिए गुहार लगा रही है। अब तो सरकार को सुनना चाहिए। उन्होंने लिखा है कि 'मोदी-शाह' का काम हो गया है और उन्होंने राष्ट्रवाद के नाम पर चुनाव (लोकसभा चुनाव) जीत लिया। अब शहीदों की याद क्यों आएगी, 2024 में देख लेंगे। 

 

सिंह ने मोदी भक्तों पर भी निशाना साधते हुए कहा कि इनका हिंदुत्व केवल हिंदुओं को अन्य धमोर्ं के खिलाफ नफरत फैलाकर वोट बटोरने का है। ये पुलवामा के शहीदों के परिजनों के बारे में भी नहीं सोच रहे हैं, जिन्हें एक वर्ष बाद भी मदद नहीं मिली है। 

 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment