खेल

पीवी सिंधु डेनमार्क ओपन से फॉर्म में लौटने की करेंगी कोशिश 

ओडेन्से 
वर्ल्ड चैंपियन पीवी सिंधु मंगलवार से यहां शुरू होने वाले 775,000 डॉलर की इनामी राशि वाले डेनमार्क ओपन बैडमिंटन टूर्नमेंट से फॉर्म में वापसी करने की कोशिश करेंगी। अगस्त में वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद सिंधु पिछले महीने चीन ओपन और कोरिया ओपन में क्रमश: पहले और दूसरे दौर से आगे नहीं बढ़ पाईं। विश्व में छठे नंबर की सिंधु ने इस सत्र में बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर का खिताब नहीं जीता है। अब इस विश्व टूर सुपर-750 टूर्नमेंट में उनका पहला मुकाबला इंडोनेशिया की ग्रेगोरिया मारिस्का टुनजंग से होगा। सिंधु का विश्व में 16वें नंबर की खिलाड़ी के खिलाफ 5-0 का रेकॉर्ड है। विश्व में आठवें नंबर की साइना नेहवाल भी मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। जनवरी में इंडोनेशिया ओपन जीतने के बाद से ही वह फिटनेस संबंधी समस्याओं से जूझ रही हैं। साइना चीन और कोरिया ओपन में पहले दौर से आगे नहीं बढ़ पाई थीं।

पिछली बार की फाइनलिस्ट साइना पहले दौर में जापान की 12वें नंबर की सयाका तकाहाशी से भिड़ेंगी जिसने इस भारतीय खिलाड़ी को अगस्त में थाइलैंड ओपन में हराया था। घुटने की चोट से उबरकर वापसी कर रहे पूर्व चैंपियन किदाम्बी श्रीकांत भी डेनमार्क के एंडर्स एंटोसेन के खिलाफ सकारात्मक शुरुआत करना चाहेंगे। वर्ल्ड चैंपियनशिप के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट बी. साई प्रणीत दिग्गज लिन डैन का सामना करेंगे। पारुपल्ली कश्यप अभी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। वह पहले दौर में थाइलैंड के सिटीकोम थम्मासिन से भिड़ेंगे। डेंगू से उबरने के बाद वापसी करने वाले एच एस प्रणॉय को पहले दौर में ही आठवीं वरीयता प्राप्त इंडोनेशियाई एंथनी सिनिसुका गिंटिग का सामना करना होगा। 

मेंस डबल्स में सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी का मुकाबला कोरिया के किम जी जंग और ली योंग डे से होगा। महिला युगल में अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी जापान की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी मायु मात्सुमोतो और वकाना नागहारा का सामना करेगी। मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी की पुरुष युगल जोड़ी इंग्लैंड के मार्कस एलिस और क्रिस लोंगरिज से भिड़ेगी। मिश्रित युगल में प्रणव जेरी चोपड़ा और सिक्की जर्मनी के मार्विन सीडेल और लिंडा एफलर का जबकि सात्विक और अश्विनी चीन के वांग यी लियु और हुआंग डोंग पिंग का सामना करेंगे।
 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment