रायपुर
पीएससी की बड़ी परीक्षा रविवार को हो रही है जिसमें 242 पदों के लिए लोग किस्मत आजमायेंगे। 16 जिलों में परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। जहां की तैयारी को आज अंतिम रूप दिया गया। पीएससी -2019 की प्रारंभिक परीक्षा दो पालियों में आयोजित होने वाली है। सैंकड़ों लोग परीक्षा देंगे। प्रदेश के 16 जिलों में परीक्षा के केंद्र बनाये गये हैं।इस बार आयोग 15 डिप्टी कलेक्टर और 30 डीएसपी सहित अन्य शीर्ष पदों के लिए परीक्षा ले रहे है। बारिश व ठंड के बीच परीक्षार्थियों खासकर बाहर से आने वालों की परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जहां पर परीक्षा केन्द्र बनाये गए हैं उसमें सरगुजा (अंबिकापुर), बैकुंठपुर (कोरिया), बिलासपुर, धमतरी, दुर्ग (भिलाई), दंतेवाड़ा, बस्तर (जगदलपुर), जांजगीर-चांपा, जशपुर, कबीरधाम, कांकेर, कोरबा, महासमुंद, रायपुर, रायगढ़ एवं राजनांदगांव शामिल है।
कुल 242 पदों के लिए परीक्षा ली जायेगी। डिप्टी कलेक्टर के 15 पद में से 7 पद सामान्य वर्ग के लोगों के लिए होगा, वहीं 2 सामान्य पद महिलाओं के लिए रिजर्व होंगे। डीएसपी के 30 पदों में से 5 पद बैकलॉग के लिए भरे जाएंगे। 10 पद सामान्य वर्ग के लिए होगा, वही 3 पद महिलाओं के लिए रिजर्व होगा। वित्त सेवा के अफसर के 11 पद होंगे, जबकि फूड आॅफिसर के सिर्फ एक पद होंगे। इस बार सबसे ज्यादा पद नायब तहसीलदार और सहकारिता निरीक्षक के है, जिनके 30-30 पद हैं। वहीं जनपद सीईओ और सहायक भू अभिलेख के 19-19 पद रखे गए है। बारिश व ठंड के बीच परीक्षार्थियों खासकर बाहर से आने वालों की परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। बाहर से आ रही गाडि?ों का परिचालन भी प्रभावित हो रहा है।