खेल

पिता राहुल द्रविड़ के नक्शेकदम पर समित, 22 चौके जड़ ठोकी तूफानी डबल सेंचुरी

 नई दिल्ली 
भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ ने अंडर-14 राज्य स्तर के मैच में दोहरा शतक जमाया। 14 साल के समित ने अंडर-14 इंटर जोनल टूर्नामेंट में वाइस प्रेसिडेंट एकादश के लिए खेलते हुए धारवाड़ जोन के खिलाफ 201 रन बनाए। उनकी 256 गेंदों की पारी में 22 चौके शामिल रहे। मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ। समित ने दूसरी पारी में भी अच्छी बल्लेबाजी की और नाबाद 94 रन बनाए। उन्होंने तीन विकेट भी लिए।

बता दें कि राहुल द्रविड़ के बेटे समित द्रविड़ इससे पहले भी अपनी बल्लेबाजी का जौहर दिखा चुके हैं। उन्होंने 2016 में भी टाइगर कप क्रिकेट टूर्नामेंट में फ्रैंक एंथनी पब्लिक स्कूल के खिलाफ बैंगलोर यूनाइटेड क्रिकेट क्लब के लिए खेलते हुए 125 रन की पारी खेली थी। 9 वर्षीय समित ने 2015 में अंडर-12 गोपालन क्रिकेट चैलेंज में माली अदिति स्कूल के लिए तीन मैच जिताऊ अर्धशतक (77*, 93 और 77) जड़ने के लिए सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज का खिताब जीता था।

समित के पिता राहुल द्रविड़ महान बल्लेबाज रहे हैं। राहुल ने अपने इंटरनेशनल करियर में भारत के लिए 164 टस्ट मैचों में 52.31 के औसत से 13288 रन बनाए और वर्तमान में वह नेशनल क्रिकेट एकैडमी के डायरेक्टर हैं।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment