नई दिल्ली
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले हनुमा विहारी ने टेस्ट करियर का पहला शतक अपने दिवंगत पिता को समर्पित किया. विहारी ने मैच में 111 रन बनाए और तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा के साथ 112 रनों की साझेदारी भी की. भारत ने पहली पारी में 416 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया.
दिन समाप्त होने के बाद विहारी ने कहा, 'जब मैं 12 साल का था तभी मेरे पिता का देहांत हो गया था और तब से मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का निर्णय लिया. मैं अपना पहला शतक उन्हें समर्पित करना चाहता हूं.' विहारी ने कहा, 'आज बहुत ही भावुक दिन है ओर मुझे उम्मीद है कि वह जहां भी होंगे उन्हें मुझ पर गर्व होगा.'
विहारी ने माना कि वह पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद ठीक से नींद नहीं ले पाए थे. विहारी ने कहा, 'मैं कल 42 रन पर बल्लेबाजी कर रहा था, तो मुझे रात में बहुत अच्छी नींद नहीं आई. मैं एक बड़ा स्कोर बनाना चाह रहा था और मुझे खुशी है कि मैंने उस 100 के आकड़े को पार कर लिया. मैं उन परिस्थितियों में शतक जड़कर बहुत खुश हूं.'
हनुमा विहारी ने साथ ही गेंदबाज ईशांत शर्मा का शुक्रिया अदा किया जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में पारी के दौरान दूसरे छोर पर उनका साथ निभाया. विहारी ने कहा कि ईशांत ने दूसरे छोर पर उनका अच्छा साथ निभाया. विहारी ने कहा, ‘खुश हूं कि शतक बना सका और इसका श्रेय इशांत को दिया जाना चाहिए. उसने आज एक बल्लेबाज की तरह टिककर बल्लेबाजी की. वह जिस तरह से खेल रहा था, हम चर्चा करते रहे कि एक गेंदबाज कैसा खेल रहा है और उसके अनुभव ने सचमुच काफी मदद की.’
आपको बता दें कि भारत के लिए टेस्ट हैट्रिक लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन चुके जसप्रीत बुमराह (16-6) की घातक गेंदबाजी के आगे बेबस वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने सबीना पार्क मैदान पर जारी दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच के दूसरे दिन शनिवार को अपनी पहली पारी में 87 रनों पर सात विकेट गंवा दिए हैं. भारत ने पहली पारी में हनुमा विहारी (111) के शानदार शतक की बदौलत 416 रन बनाए थे. इस लिहाज से मेजबान टीम 329 रन पीछे है.