बेंगलुरु
चिकमंगलूरु जिले में 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाने वाली अमूल्या लियोना के घर पर पुलिस सुरक्षा प्रदान की गई है। उससे पहले दक्षिणपंथी कार्यकर्ताओं ने अमूल्या के घर पर हमला किया था। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। सूत्रों के अनुसार, लोगों के एक समूह ने गुरुवार शाम कोप्पल के पास गुल्लागड्डे में अमूल्या के घर को निशाना बनाया था।
अमूल्या के पिता वाज़ी ने बाद में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद परिवार की सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मी तैनात किए गए। इस बीच, एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कल शाम दक्षिणपंथी कार्यकर्ताओं का एक समूह कथित तौर पर वाजी से उनकी बेटी के आचरण के बारे में सवाल कर रहा है और उन्हें 'भारत माता की जय' के नारे लगाने के लिए कह रहा है।
ये भी पढ़ें: ओवैसी की रैली में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाली अमूल्या भेजी गई जेल, पिता बोले- बिल्कुल गलत किया
अमूल्या लियोना ने तीन बार 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाए थे। 'संविधान बचाओ' बैनर के तहत लियोना को सभा को संबोधित करने के लिए बुलाया गया था, इस दौरान ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी भी मौजूद थे।
अमूल्या को नारे लगाने के तुरंत बाद हिरासत में ले लिया गया और उसे न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया जिसके बाद उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। अमूल्या के खिलाफ राजद्रोह का मामला भी दर्ज हुआ है।
वहीं, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने कहा कि नारे लगाने वाली युवती का संबंध पूर्व में नक्सलियों से रह चुका है। येदियुरप्पा ने कहा, 'महत्वपूर्ण यह है कि अमूल्या के पीछे कौन से संगठन हैं और उसे कौन पोषित कर रहे हैं, अगर हमने उन संगठनों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की तो चीजें रुकेंगी नहीं। प्राथमिक तौर पर यह स्पष्ट है कि इस तरह की घटनाओं के माध्यम से कानून-व्यवस्था को बाधित करने का षडयंत्र हैं।'