देश

पढ़ने की जिद कर गई थी स्कूल, मिड डे मील के भगोने में गिरने से तीन साल की बच्ची की मौत

मिर्जापुर
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मिर्जापुर (Mirzapur) जिले में मिड-डे मील (Mid-day Meal) के लिए बनाई जा रही सब्जी के भगोने में गिरकर झुलसने से एक बच्ची की मौत हो गई. जिले के मड़िहान थाना क्षेत्र के रामपुर अतरी गांव में सोमवार को मिड-डे मील के लिए बनाई जा रही सब्जी के भगोने में गिरकर गंभीर रूप से झुलसी 3 वर्षीय आंचल की सोमवार शाम अस्पताल में मौत हो गई. वह पढ़ने की जिद करके अपने भाइयों के साथ स्कूल गई थी.

सोमवार दोपहर को हादसा उस वक्त हुआ जब रसोइया कान में इयर फोन लगाकर गाना सुनने में लगी थी. खेलते वक्त बालिका के गिर जाने के बाद उसे निकालने के स्थान पर रसोई में तैनात महिलाएं मौके से भाग गईं. इस मामले में जिलाधिकारी ने प्रधानाध्यापक को निलंबित करने के साथ ही मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है.

इस मामले में मिर्जापुर के जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने हेडमास्टर को निलंबित करने के साथ ही मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है. रामपुर अतरी विद्यालय में बच्चों के लिए मिड डे मील बनाया जा रहा था. इस दौरान वहां तैनात रसोईया ईयर फोन लगाकर गाना सुनने में व्यस्त थी. इसी दौरान पढ़ने की जिद करके अपने भाइयों के साथ गांव की ही 3 वर्षीय बालिका आंचल भी आती थी.

मिर्जापुर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि, 'मामला मेरी जानकारी में आया है. संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी से रिपोर्ट मिलने के बाद मैं इसकी जांच कराऊंगा. जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी. मुझे बताया जा रहा है कि लड़की स्कूल की छात्रा नहीं थी'.

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment