पटना के विमिंस कॉलेज में बुर्का बैन, जुर्माना भी

पटना
बिहार की राजधानी पटना में स्थित जेडी विमिंस कॉलेज ने छात्राओं के बुर्का पहनने पर प्रतिबंध लगा दिया है। कॉलेज ने छात्राओं को सख्‍त न‍िर्देश जारी कर कहा है कि वे केवल न‍िर्धारित ड्रेस कोड में ही कॉलेज आएं। यही नहीं कॉलेज ने यह भी कहा है कि अगर छात्राएं बुर्का पहनकर आती हैं तो उन्‍हें नियमों के उल्‍लंघन के आरोप में 250 रुपये जुर्माना देना होगा।

जेडी महिला कॉलेज ने इस दिशा में एक दिशा-निर्देश जारी किया है। इसमें कहा गया है कि शनिवार को छोड़कर बाकी हर दिन सभी छात्राओं को निर्धारित ड्रेस कोड में ही कॉलेज आना होगा। कॉलेज प्रबंधन ने कहा है कि कॉलेज के अंदर स्‍टूडेंट बुर्का नहीं पहन सकती हैं। अगर किसी स्‍टूडेंट को नियमों का उल्‍लंघन करते हुए पाया गया तो उसे 250 रुपये जुर्माना देना होगा।

कॉलेज का यह नोटिस अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। उधर, छात्राओं ने कॉलेज प्रशासन के इस फैसले पर आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि बुर्के से कॉलेज को क्‍या द‍िक्‍कत है। उधर, कॉलेज प्रशासन का कहना है कि छात्राओं को ऐडमिशन के बाद ही पहले ही इस बारे में बता द‍िया गया था कि वे न‍िर्धारित ड्रेस में ही कॉलेज आएं। उनका कहना है कि छात्राओं में एकरूपता लाने के लिए यह नियम लागू किया गया है। इस बीच कॉलेज के इस निर्देश का मुस्लिम धर्मगुरुओं ने भी विरोध किया है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment