छत्तीसगढ़

पंचायत चुनाव निपटा,आदर्श आचार संहिता खत्म

रायपुर
छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव खत्म होने के साथ ही आचार संहिता भी खत्म हो गई है। राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने बताया कि 27 जिला पंचायत 146 जनपद पंचायत में 175433 पदों के लिये चुनाव हुआ। जनपद के 2979 और जिला पंचायत के 400 सदस्य के चुनाव सम्पन्न हुए। वहीं प्रदेश के 576 जिसमे 527 पंच और 49 सरपंच के लिये नामांकन नहीं आये। और 70,028 पद जिसमें 69408 पंच, 524 सरपंच, 95 जनपद सदस्य और एक जिला पंचायत सदस्य निर्विरोध चुने गए।

आयुक्त ने बताया कि साढ़े 3 लाख अधिकारी और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी। जिन्होंने तीन चरणों में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करवाए हैं। छत्तीसगढ़ में 28, 31 जनवरी और 3 फरवरी को तीन चरणों में चुनाव हुए। वोटिंग के बार परिणाम देर रात तक घोषित किए गए। वहीं आज से आदर्श आचार संहिता भी खत्म हो गया है। राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने बताया कि सुकमा में मतदान कर्मी खराब मौसम के चलते फंसे हुए हैं। सभी सुरक्षित है। इसके अलावा अन्य जिलों के मतदान कर्मी सामग्री को लेकर धीरे-धीरे निर्वाचन आयोग पहुंच रहे हैं।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment