छत्तीसगढ़

पंचायत चुनाव : अंतिम चरण के लिए मतदान जारी

रायपुर
 छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अंतिम चरण के लिए मतदान जारी है. मतदान केंद्रों में महिलाओं की भीड़ उमड़ रही है. वहीं बस्तर के अंदरुरनी क्षेत्रों में मतदाताओं की लंबी कतारें लगी हुई है. अंतिम चरण में 27 जिलों के 53 विकासखंडों के 4 हजार 2 सौ 89 पंचायतों में चुनाव हो रहा है. इसमें 53 लाख 68 हजार 875 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. इनमें 26 लाख 93 हजार 144 महिला मतदाता, 26 लाख 75 हजार 696 पुरूष मतदाता एवं तृतीय लिंग के 35 मतदाता शामिल हैं.

अंतिम चरण में कुल 39 हजार 251 पंचायत प्रतिनिधि चुने जाएंगे. इनमें वार्ड पंच के 33 हजार 986, सरपंच के 4 हजार 82, जनपद पंचायत सदस्य के 1 हजार 82 और जिला पंचायत सदस्य के 1 सौ 43 पद शामिल हैं. इन पदों के लिए कुल 1 लाख 8 हजार 1 सौ 12 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं.  वहीं तीसरे चरण में 24 हजार 9 सौ 62 पदों पर पंचायत प्रतिनिधि निर्विरोध चुने जा चुके हैं.

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment