मध्य प्रदेश

पंचायतों को अधिकार सम्पन्न बनाना सरकार की प्राथमिकता : मंत्री पटेल

भोपाल

पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री  कमलेश्वर पटेल ने कहा है कि पंचायत राज संस्थाओं को अधिकार सम्पन्न बनाना राज्य सरकार की प्राथमिकता है। पंचायतें, लोकतांत्रिक व्यवस्था की प्रथम सीढ़ी है। उन्होंने मंत्रालय में राज्य शासन के प्रति आभार ज्ञापित करने आये पंचायत राज प्रतिनिधियों से चर्चा में यह बात कही।

मंत्रीपटेल ने कहा कि राज्य सरकार ने सर्वप्रथम पंचायत राज प्रतिनिधियों के स्व-विवेकाधीन कोटे में बढ़ोत्तरी की है। उन्होंने बताया कि काफी समय से लंबित पंचायतों के परिसीमन की कार्रवाई भी तेजी से की जा रही है।

प्रतिनिधि-मंडल में जिला पंचायत भोपाल अध्यक्ष श्री मनमोहन नागर, जिला पंचायत सीहोर अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला मराठा, जिला पंचायत पन्ना अध्यक्ष  रवि राज यादव सहित बड़ी संख्या में पंचायत प्रतिनिधि शामिल थे।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment