न्यायमूर्ति डॉ. रवि रंजन होंगे झारखण्ड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश

पटना  
पटना हाईकोर्ट के तत्कालीन जज तथा मौजूदा पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट के जज न्यायमूर्ति डॉ. रवि रंजन को झारखंड हाईकोर्ट का मुख्य न्यायाधीश बनाया गया है। केंद्र सरकार ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। डॉ. रवि रंजन 9 से 11 अगस्त 2018 तथा 2 से 16 नबम्बर 2018 के बीच पटना हाईकोर्ट के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश भी रहे हैं। गत वर्ष सुप्रीम कोर्ट की अनुशंसा पर केंद्र सरकार ने इनका स्थानांतरण पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट कर दिया।

पटना जिला के बिहटा स्थित अमहरा में 20 दिसम्बर 1960 में जन्मे न्यायमूर्ति डॉ. रवि रंजन ने पीयू से भूगर्भ शास्त्र से एमएससी करने के बाद पटना लॉ कॉलेज से कानून की डिग्री ली। 4 दिसम्बर 1990 से वकालत की शुरुआत की। इसके पूर्व वे बिहार इंजीनियरिंग कॉलेज में पार्ट टाइम लेक्चरर थे। पटना हाईकोर्ट में वकालत के दौरान अक्टूबर 1997 से 25 जून 2004 तक वे भारत सरकार के एडिशनल स्टैंडिंग काउंसिल के पद पर रहे। 26 जून 2004 को केंद्र सरकार ने इन्हें पटना हाईकोर्ट में सीनियर स्टैंडिंग काउंसिल बनाया। 14 जुलाई 2008 को हाईकोर्ट में एडिशनल जज के रूप में नियुक्त किये गए। 16 जनवरी 2010 को इन्हें हाईकोर्ट में स्थाई जज बनाया गया। 17 नवम्बर 2018 को पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट में शपथ ली।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment