मध्य प्रदेश

नैसर्गिक खेती को व्यापारिक दृष्टिकोंण से अपनाएं युवा कृषक

भोपाल

आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर आज खरगोन जिले के बोरावां में आयोजित किसान-छात्र महासमागम में शामिल हुए। उन्होंने युवा किसानों का आव्हान किया कि नैसर्गिक खेती को व्यापारिक दृष्टिकोंण से अपनाएं। उन्होंने कहा कि अभी नैसर्गिक खेती प्रारंभ करने के लिये उपयुक्त समय है।

महासमागम में जिले के प्रभारी लोक निर्माण एवं पर्यावरण मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तुलसीराम सिलावट, कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री  सचिन यादव तथा पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री  अरूण यादव ने नैसर्गिक खेती के फायदों के बारे में बताया। इस मौके पर श्री श्री रविशंकर को बकावां गाँव में बने शिवलिंग और चाँदी की शालकां भेंट की गई। श्री श्री रविशंकर ने जवाहर लाल इंस्टीटयूट ऑफ टेक्नोलॉजी परिसर में कल्पवृक्ष का पौधा लगाया और अपने अनुयायियों द्वारा किसानों के लिये प्रकाशित फोटोबुक का विमोचन किया तथा राज्य सरकार की योजना के अंतर्गत किसानों को हार्वेस्टर प्रदान किये।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment