छत्तीसगढ़

नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिग पोर्टल लॉच

रायपुर
देश में सायबर अपराधो की सुगम रिपोर्टिग के उद्देश्य से गृह मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा नेशनल सायबर क्राईम रिर्पोटिंग पोर्टल लॉच किया गया है। इस पोर्टल में कोई भी नागरिक आॅन लाइन सीवायबीईआरसीआरआईएमई डॉट जीओवी डॉट इन पर सायबर शिकायत दर्ज कर सकता है। इस राष्ट्रीय स्तर के पोर्टल पर दर्ज की गयी शिकायत संबंधित राज्य के नोडल अधिकारी को प्राप्त होगी।

ये शिकायतें हेतु दो श्रेणी में होगी जिनमें क्रमश: महिलाओं-बच्चों तथा अन्य सायबर शिकायतों के रूप में पुलिस मुख्यालय की तकनीकी शाखा के नोडल अधिकारी को प्राप्त होगी। सायबर क्राईम राज्य नोडल अधिकारी द्वारा उक्त शिकायत को संबंधित जिले को अग्रेषित की जावेगी जो आगे संबंधित थाने को कार्यवाही हेतु प्रेषित की जावेगी। राज्य स्तर पर सायबर संबंधी अपराधों की सतत् मॉनीटरिंग की जावेगी, ताकि समय सीमा में निराकरण किया जा सके। इस हेतु प्रत्येक जिलें में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को सायबर नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। नागरिकों की सुविधा के लिये पुलिस मुख्यालय स्तर पर टोल फ्री नंबर 155260 भी उपलब्ध कराया गया हैं, जहां कोई भी नागरिक कार्यालयीन समय प्रात: 10.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment