इंटरनेट आज हमारी जिंदगी का जरूरी हिस्सा बन चुका है। स्मार्टफोन्स के आने से इंटरनेट यूजर्स की संख्या पिछले कुछ सालों में तेजी से बढ़ी है। आज हम इंटरनेट से जुड़े ज्यादातर कामों को स्मार्टफोन से ही निपटा लेते हैं। हालांकि, कभी-कभी ऐसे मौके भी आते हैं जब फोन में नेटवर्क तो पूरा आता है, लेकिन इंटरनेट स्पीड काफी स्लो रहती है। इसीलिए यहां हम आपको कुछ ऐसे ऐप्स के बारे में बता रहे हैं जिनसे आप अपने फोन की इंटरनेट स्पीड को रियल-टाइम में चेक कर सकते हैं।
इंटरनेट स्पीड मीटर लाइट
इंटरनेट स्पीड और यूसेज को मॉनिटर करने के लिए यह एक काम का ऐप है। यह ऐप फोन के स्टेटस बार में इंटरनेट स्पीड दिखाता है। यूजर इस ऐप की मदद से कभी भी इंटरनेट स्पीड को चेक कर सकते हैं। ऐप की सबसे खास बात है कि यह पूरी तरह फ्री है और इसमें यूजर्स को ऐड्स भी परेशान नहीं करते। यह मोबाइल के साथ ही वाई-फाई नेटवर्क की इंटरनेट स्पीड भी बताता है। यह ऐप 30 दिन के इंटरनेट स्पीड को मॉनिटर कर डेटा सेव रखता है। यूजर इस ऐप का UI कलर और स्टेटस बार आइकन भी चेंज कर सकते हैं।
नेट स्पीड इंडिकेटर
अगर आप नॉच डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन यूज करते हैं तो यह ऐप आपके लिए काफी अच्छा है। इसका यूजर इंटरफेस (UI) नॉच डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन्स को काफी अच्छे ढंग से सपॉर्ट करता है। यह एक बेहद छोटा और खास मॉनिटरिंग टूल है जो फोन में आ रही इंटरनेट स्पीड की जानकारी स्टेटस बार में देता है। यूजर इंटरनेट स्पीड को नोटिफिकेशन के साथ ही ऐप में जाकर भी चेक कर सकते हैं।
इंटरनेट स्पीड मॉनिटर
इंटरनेट स्पीड मॉनिटर से भी आप अपने स्मार्टफोन की इंटरनेट स्पीड को चेक कर सकते हैं। यह डेली और मंथली बेसिस पर आपके डेटा ट्रांसफर का रिकॉर्ड रखता है। इसका यूजर इंटरफेस काफी अच्छा है और यूजर को इसे इस्तेमाल करने में कोई परेशानी नहीं होती। यह ऐप वाई-फाई फ्रीक्वेंसी, आईपी अड्रेस, लिंक स्पीड, SSID समेत कई दूसरी जानकारियां भी देता है। ऐप के सेटिंग पैनल में जाकर आप इसे अपनी जरूरत के हिसाब से कस्टमाइज भी कर सकते हैं।