खेल

नीदरलैंड्स और जर्मनी ने किया यूरो 2020 के लिए किया क्वालीफाई

पेरिस
 नीदरलैंड्स, जर्मनी और क्रोएशिया जैसी दिग्गज फुटबॉल टीमों ने यूरो 2020 के लिए क्वालीफाई कर लिया। साथ ही ऑस्ट्रिया ने भी अगले साल 12 जून से रोम में होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर लिया। 24 टीमों के इस टूर्नामेंट में अब तक 16 टीमें क्वालीफाई कर चुकी हैं। ऐसे में मुख्य क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के जरिये सीधे यूरो 2020 का टिकट हासिल करने के लिए अब केवल चार स्थान खाली रह गए हैं।

ग्रुप-सी से क्वालीफाई करने के लिए नीदरलैंड्स की टीम को एक अंक की जरूरत थी और उसने बेलफास्ट में नॉर्दन आयरलैंड को गोलरहित (0-0) ड्रॉ पर रोककर क्वालीफाई कर लिया। इस मुकाबले में नॉर्दन आयरलैंड के स्टीवन डेविस पेनाल्टी किक को गोल के ऊपर से मार बैठे, जिसने नीदरलैंड्स के लिए क्वालीफाई करने का रास्ता आसान कर दिया। 2014 विश्व कप में तीसरे स्थान के बाद नीदरलैंड्स की टीम पहली बार किसी बड़े टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई करने में सफल रही है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment