छत्तीसगढ़

नियमित करने की मांग को लेकर विद्या मितान शिक्षकों का प्रदर्शन

रायपुर
प्रदेश के विद्या मितान शिक्षकों ने स्कूलों में शिक्षकों के रिक्त पदों पर नियमित करने की मांग को लेकर सोमवार को राजधानी में रैली निकाल धरना-प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि कांग्रेस जब विपक्ष में थी तब उनके नेताओं ने धरना स्थल पर पहुंचकर उन्हें अपनी सरकार बनने पर नियमित करने का भरोसा दिलाया था। उन्होंने चुनाव के समय अपने जन घोषणा पत्र में भी यह वादा किया था, लेकिन सरकार बनने के बाद इस दिशा में कोई कार्रवाई न करने से उन सभी में असंतोष हैं।

छत्तीसगढ़ विद्या मितान शिक्षक कल्याण संघ के बैनर पर सैकड़ों विद्या मितान शिक्षक सुबह यहां बूढ़ापारा में जमा हुए। और नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए। इसके पहले उनकी एक बड़ी रैली भी निकली थी। विद्या मितान शिक्षकों का कहना है कि प्रदेश के अलग-अलग स्कूलों में करीब 3 हजार विद्या मितान शिक्षक काम कर रहे हैं, लेकिन वे सभी कांग्रेस के वादे के मुताबिक नियमित नहीं किए जा रहे हैं। उनका कहना है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने के बाद एक-एक कर सभी विद्या मितान नौकरी से बाहर किए जा रहे हैं और उनकी जगह अप्रशिक्षित युवाओं की भर्ती की जा रही है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि उन सभी को वादे के मुताबिक नियमित किया जाए।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment