देश

नाराज हुईं वार्ताकार साधना, कहा- ऐसे ही रहा तो कल नहीं आएंगे

नई दिल्ली
नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ राजधानी दिल्ली के शाहीन बाग में पिछले दो महीने से विरोध प्रदर्शन जारी है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद गुरुवार को फिर दोनों वार्ताकार प्रदर्शनकारियों से बात करने पहुंचे. इस दौरान वार्ताकार साधना रामचंद्रन नाराज हो गईं. बातचीत के दौरान एक प्रदर्शनकारी ने सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका को गलत कह दिया था. साधना रामचंद्रन ने कहा कि यहां ऐसे ही माहौल रहा तो हम कल नहीं आ पाएंगे.
ऐसे ही रहा तो कल नहीं आ पाएंगेः साधना रामचंद्रन
प्रदर्शनकारियों से बातचीत के दौरान साधना रामचंद्रन ने कहा कि अगर ऐसे ही रहा तो कल हम नहीं आएंगे. इस जगह पर सही बर्ताव नहीं हो रहा है.
नाराज हुईं साधना रामचंद्रन
वार्ताकारों और प्रदर्शनकारियों के बीच बातचीत जारी है. बताया जा रहा है कि वार्ताकार साधना रामचंद्रन नाराज हो गईं हैं. दरअसल, एक प्रदर्शनकारी ने सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका को गलत कह दिया, जिस पर साधना रामचंद्रन बिफर गईं. उन्होंने कहा कि कल हम अलग-अलग जगह पर 10-15 महिला प्रदर्शनकारियों के साथ बात करना चाहेंगे. यहां बात करने लायक माहौल नहीं है.
क्या बातचीत से निकलेगा हल?
शाहीन बाग में संवाद का दूसरा सत्र जारी है. सुप्रीम कोर्ट के वार्ताकार शाहीन बाग पहुंच चुके हैं. बुधवार की बातचीत बेनतीजा रही थी.आज नई उम्मीदों से बात आगे बढ़ी है, लेकिन सवाल है कि क्या बातचीत किसी मंजिल तक पहुंचेगी? वार्ताकार प्रदर्शनकारियों को समझा रहे हैं कि आंदोलन तो हक है लेकिन ट्रैफिक रुकने से आम लोगों को दिक्कतों को भी समझना होगा.

 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment