लखनऊ
उत्तर प्रदेश के लखनऊ और मेरठ में शुक्रवार रात मोबाइल इंटरनेट सेवाएं फिर से शुरू हो गईं। उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने बताया कि पिछले शुक्रवार को नमाज के बाद हुए हिंसक प्रदर्शनों के मद्देनजर ये सभी ऐहतियाती कदम उठाए गए थे। 27 दिसंबर को लखनऊ में बीएसएनएल को छोड़कर अन्य सभी मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर्स की एसएमएस मेसेज और मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई थीं। इस बात का आधिकारिक ऐलान प्रमुख सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी द्वारा 26 दिसंबर को किया गया था।
बुलंदशहर में 28 दिसंबर को सुबह 6 बजे तक सेवाएं बंद कर दी गईं। आगरा में शुक्रवार शाम 6 बजे तक जबकि मथुरा, सीतापुर, मुजफ्फरनगर, फिरोजाबाद और संभल में अग्रिम आदेशों तक इंटरनेट सेवाएं बंद हैं। बिजनौर में भी सेवाएं 28 दिसंबर की रात तक बंद हैं।
उत्तर प्रदेश के सूचना एवं संचार विभाग ने बताया है कि लखनऊ, मेरठ, संभल, रामपुर, मुजफ्फरनगर, फिरोजाबाद, कानपुर नगर, मऊ और बुलंदशहर में हाल ही में हुए प्रदर्शनों में पब्लिक प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाने के मामले में 498 लोगों की पहचान हुई है। बता दें कि नागरिकता कानून को लेकर देश के अलग-अलग हिस्सों में प्रदर्शन हुए। उत्तर प्रदेश के कई जिलों से भी हिंसक घटनाएं सामने आईं।