देश

 नागरिकता कानून के खिलाफ आज भी प्रदर्शन जारी, SC में जामिया हिंसा पर सुनवाई

नई दिल्ली
नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ देशभर में छात्र सड़कों पर उतर गए हैं. विपक्षी पार्टियां भी इस कानून का विरोध कर रही हैं. कानून के विरोध में दिल्ली के जामिया नगर क्षेत्र में जो हिंसा हुई और पुलिस की कार्रवाई हुई, उसके विरोध में देश की कई यूनिवर्सिटी प्रदर्शन कर रही हैं. देश में कुल 22 बड़े कैंपस हैं, जहां पर विरोध प्रदर्शन जारी है. जामिया हिंसा को लेकर आज सर्वोच्च अदालत में भी सुनवाई हो सकती है.
असम में सामान्य हो रहे हैं हालात…
असम के डिब्रूगढ़ में सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक कर्फ्यू में छूट दी गई है. इससे पहले केंद्र के द्वारा असम भेजे गए अधिकारी GP सिंह ने सोमवार को ट्वीट कर जानकारी दी थी कि असम में वापस हालात सामान्य हो रहे हैं. ऐसे में आज से ही राज्य में इंटरनेट की सुविधा बहाल की जा सकती है.
देश में कहां-कहां हो रहा है प्रदर्शन…
देश की कई यूनिवर्सिटी में नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ प्रदर्शन जारी है.

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment