छत्तीसगढ़

नसबंदी शिविर मौत के मामले में दो अफसर निलंबित, सदन में स्वास्थ्य मंत्री ने की घोषणा

रायपुर
तत्कालीन भाजपा शासनकाल में पेंडारी नसबंदी शिविर में महिलाओंं की मौत का मामला सत्ताधारी पार्टी के सदस्यों ने ही उठाते हुए अपने तीखे तेवर दिखाए और कहा कि न्याय मांगने वाले ही अब न्याय नहीं कर पाये है। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने दो औषधि निरीक्षकों को निलंबित करने की घोषणा की।

उल्लेखनीय है कि 2014 में छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित पेंडारी नसबंदी शिविर में 83 महिलाओं के बीमार होने और 13 महिलाओं की मौत मामले में सरकार को सत्ता पक्ष के ही विधायकों ने घेरा था। इस मसले पर विधायक शैलेष पांडेय और रश्मि आशीष सिंह ने ध्यानाकर्षण प्रस्तुत किया था। शैलेष पांडेय ने कहा कि एक ऐसा मसला जिसमें तेरह महिलाओं की मौत हुई हो और उसमें ठोस कार्रवाई न होना खेद का विषय है। असली दोषियों को बचाने की बात हो रही । रश्मि आशीष सिंह ने कहा-इस मसले को लेकर हम लोगों ने  न्याय यात्रा निकाली थी  और हमारी ही सरकार में न्याय नहीं हो रहा है। इस पर स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने कहा कि इस मामले में चालान जमा करने में लापरवाही हुई है, रिपोर्ट आने के बाद भी जमा नहीं की गई। इस मामले में राजेश क्षत्री सहायक औषधि निरीक्षक और धर्मवीर धु्रव औषधि निरीक्षक को निलंबित किए जाने की घोषणा करता हूँ।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment