मध्य प्रदेश

नर्मदा जयंती पर मंडलेश्वर में नदी महोत्सव का शुभारंभ

भोपाल

राज्य शासन द्वारा नर्मदा जयंती एक फरवरी को खरगोन जिले की पवित्र नगरी मंडलेश्वर में दो दिवसीय नदी महोत्सव का शुभारंभ होगा। संस्कृति मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ शुभारंभ समारोह की मुख्य अतिथि होंगी। महोत्सव में दोनों दिन शाम 7 बजे से नर्मदा नदी के घाट पर भक्ति संगीत से सराबोर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

नदी महोत्सव में पहले दिन एक फरवरी को होशंगाबाद के प्रशांत दुबे और साथियों द्वारा माँ नर्मदा की महाआरती होगी और नर्मदाष्टक संगीतमयी प्रस्तुति होगी। इस दिन शाम को सुप्रतिसद्ध गायक कैलाश खेर एवं कैलासा ग्रुप मुम्बई द्वारा भक्ति संगीत की आकर्षक प्रस्तुतियाँ होंगी।

माँ नर्मदा के प्रति धन्यता व्यक्त करने के लिए आयोजित नदी महोत्सव में दूसरे दिन दो फरवरी को लोक नृत्य और भक्ति संगीत के कार्यक्रम होंगे। मंडलेश्वर का लकी डांस ग्रुप लोक नृत्य की प्रस्तुति करेगा। खंडवा की साधना उपाध्याय द्वारा गणगौर, मुम्बई की श्रद्धा द्वारा लावणी और इंदौर के अभिषेक गावड़े द्वारा मांझी गीत की प्रस्तुति होगी। कार्यक्रम में स्थानीय भक्ति संगीत दल सहयोगी रहेगा।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment