नदी में जा गिरी अनियंत्रित बोलेरो, 6 लोग डूबे, 2 लापता

 समस्तीपुर                   
बिहार के समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर में एक अनियंत्रित बोलेरो बूढ़ी गंडक नदी में जा गिरी। हादसे के वक्त बोलेरो में 6 लोग सवार थे जिसमें से चार लोग तैरकर किसी तरह निकल गए परन्तु दो लोग अभी तक लापता है। बेलोरो के नदी के गहरे पानी में जाने की सूचना पर लोगो की भीड़ नदी तट पर उमड़ पड़ी। सभी लापता लोग को निकालने का प्रयास करने लगे।

बताया जाता है कि बोरिया गांव के ही कुछ लोग एक बोलेरो में सवार होकर गांव में ही होली खेलने चले थे। जैसे ही बोलेरो बोरिया डीह बांध पर पहुची की मोर के निकट गाड़ी अनियंत्रित होकर बांध से नदी में चली गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर बीडीओ धीरज कुमार, सीओ उदय कांत मिश्र, थानाध्यक्ष केसी भारती दाल बल की सहायता से पहुंचकर लापता लोगों की खोज गोता खोरों की सहायता से करने में जुट गए है।

ग्रामीणों ने बताया कि हादसे के बाद नदी से तैरकर चंदन कुमार, अमरनाथ कुमार, नंदन कुमार और रणधीर कुमार निकल गए परन्तु डिकेश कुमार उर्फ राजेश और नंदन कुमार लापता हो गया है, जिसकी गोता खोरो द्वारा खोज जारी है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment