भोपाल
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री जयवर्द्धन सिंह ने राघौगढ़ तहसील में विभिन्न ग्रामों के खेत में पहुँचकर अतिवृष्टि से प्रभावित फसलों को देखा। उन्होंने किसानों से भी चर्चा की। सिंह ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी प्रभावित फसलों का सर्वे समय-सीमय में करें। उन्होंने कहा कि कोई भी किसान छूटना नहीं चाहिए।
सिंह ने बांसखेड़ी, बिरौली, अकावद, बारोद, जामनेर, टोडरपुर, चौड़ाखेड़ी, आमलिया, बरखेड़ा, सागर, गावरी, सुजापुरा, दीतालवाड़ा, नारायणपुरा सहित अनेक ग्रामों में कृषकों से चर्चाकर फसल नुकसान की जानकारी ली।
मंत्री सिंह ने दीतालवाड़ा में सार्वजनिक उचित मूल्य दुकान खुलवाने के निर्देश दिये। उन्होंने अतिवृष्टि से घरों में हुई क्षति का भी आकलन कर आर्थिक सहायता स्वीकृत करने के निर्देश दिये। इस दौरान स्थानीय जन-प्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।