गरियाबंद
नगरीय निकाय निर्वाचन- 2019 के तहत गरियाबंद जिले के सभी चार नगरीय निकायों में मतदान 21 दिसम्बर को एवं मतगणना 24 दिसम्बर को होगी। पार्षद पद के लिए किए जाने वाले मतदान के लिए बनाए गए मतगणना केन्द्रों की स्थिति का अवलोकन आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्याम धावड़े ने किया। कलेक्टर धावड़े ने गरियाबंद नगर पालिका परिषद अंतर्गत 05 मतदान केन्द्रों का अवलोकन किया। उन्होंने शासकीय बालक प्राथमिक शाला गरियाबंद परिसर में बनाए गये 03 मतदान केन्द्रों और शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला कुम्हारपारा स्थित 02 मतदान केन्द्रों में मूलभुत सुविधाओं का अवलोकन किया। उन्होंने इन सभी मतदान केन्द्रों में रैम्प की सुविधा पर संतोष जाहिर किया।साथ मतदान कक्ष में प्रवेशद्वार,निर्गमद्वार, बिजली, पानी और मतदान दलों के बैठने की स्थिति का जायजा लिया। कलेक्टर धावड़े ने गुरूगोविंद सिंह वार्ड क्रमांक-09, मस्जिद वार्ड क्रमांक-14, मॉ शीतला वार्ड-15, कुम्हारपारा वार्ड-11,12 का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी व्यवस्थाओं को पूर्ण करने के निर्देश दिये है। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्भय साहू व सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती नीतू अग्रवाल मौजूद थे।