देश

नए साल के दूसरे दिन भी ठंड की मार के बीच कई ट्रेनें रही लेट 

नई दिल्ली
एक तरफ जहां तापमान में लगातार गिरावट देखी जा रही है और ठंड की मार पड़ी रही है तो वहीं दूसरी तरफ ट्रेनों की लेट लतीफी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ाकर रख दी है।दिल्ली के सफदरजंग एयरपोर्ट पर एक जनवरी यानि बुधवार को न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 

आज यानि 2 जनवरी को अजमेर शताब्दी और सचखंड समेत कई ट्रेनें अपने समय से काफी देरी से चल रही है। कम विजिबलिटी के चलते नॉर्दर्न रेलवे रीजन की 21 ट्रेनें अपने निर्धारत समय से देरी से चल रही हैं।

इससे पहले, रेलवे ने 1 जनवरी 2020 को मौसम की वजह से 72 ट्रेनें कैंसिल कर दी थी। इनमें हजरत निजामुद्दीन, सरायरोहिल्ला, आनंद विहार, कानपुर, इलाहाबाद, पटना, रांची, नई दिल्ली, गोरखपुर, रांची, कोलकाता, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, जम्मू, जयपुर समेत उत्तर भारत के कई बड़े स्टेशनों और जंक्शनों से चलने या गुजरने वाली ट्रेनें थी।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment