देश

नए साल की पूर्व संध्या पर पीएम मोदी ने कहा- उम्मीद है साल 2020 देशवासियों के लिए लाएगा खुशहाली

नई दिल्ली
नए साल की पूर्व संध्या पर प्रधानमंत्री मोदी ने उम्मीद जताई है कि साल 2020 देशवासियों के जीवन में खुशी लेकर आएगा। पीएम मोदी ने ट्वीट करके कहा, 'हम उम्मीद करते हैं कि नया साल भारत को बदलने के लिए लोगों को सशक्त करेगा और हर देशवासी को मजबूत करेगा।' पीएम मोदी ने यह ट्वीट 'नमो 2.0' नाम के ट्विटर हैंडल को जवाब देते हुए किया।

इस ट्विटर हैंडल पर एक यूट्यूब विडियो भी शेयर किया गया जिसमें मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के अब तक के कामों का जिक्र गिया गया। प्रधानमंत्री मोदी ने इसकी तारीफ की है। इसके अलावा भी पीएम मोदी ने कुछ प्रशंसकों के ट्वीट का जवाब दिया।

एक शख्स ने अपने ट्वीट में लिखा, 'आपकी सरकार यूवाओं की ऊर्जा और उत्साह को पहचानती है। युवाओं के नए विचार इनोवेशन को बढ़ावा देते हैं और नया भारत बनाने का काम करते हैं।' इस ट्वीट पर भी प्रधानमंत्री ने जवाब देते हुए लिखा, 'युवा भारत प्रतिभाशाली है। हम युवाओं को ऐसा माहौल देने की कोशिश कर रहे हैं जिसमें वे विकास कर सकें। मुझे इस बात की खुशी है।'

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment