खेल

 धोनी की पत्नी साक्षी ने खोली सरकार के जीरो पावर कट के दावे की पोल

 
रांची

 झारखंड में विधानसभा चुनाव होने हैं. राज्य की सत्ता में वापसी के लिए मुख्यमंत्री रघुबर दास और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अपनी उपलब्धियां गिनाने में जुटी है. वहीं बदहाल बिजली व्यवस्था अब सत्ता पक्ष के लिए गले की हड्डी बनती नजर आ रही है.

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की साक्षी ने सरकार के जीरो पावर कट के दावों की पोल खोल दी है. वास्तविकता सरकार के दावे से बहुत दूर है. गुरुवार को भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी ने बिजली कटौती को लेकर ट्वीट किया.

अपने ट्वीट में साक्षी ने लिखा कि रांची में लोग प्रत्येक दिन बिजली कटौती का अनुभव करते हैं. इसकी रेंज चार से सात घंटे की होती है. साक्षी ने शाम 4.37 बजे किए गए अपने ट्वीट में पांच घंटे से बिजली न होने का उल्लेख किया और कहा कि बिजली कटौती का कोई कारण नहीं है. मौसम अच्छा है और कोई त्योहार नहीं है.
 
उन्होंने इस समस्या का संबंधित अथॉरिटी द्वारा संज्ञान लिए जाने की उम्मीद जताई. सरकार की ओर से सन 2016 में ही घोषणा की गई थी कि 2019 से सूबे के प्रत्येक हिस्से में 24 घंटे बिजली की आपूर्ति होगी. आलम यह है कि अन्य क्षेत्रों की कौन कहे, राजधानी रांची में भारी बिजली कटौती हो रही है, जिससे जनता परेशान है.

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment