देश

द्वारका में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, एक बदमाश को लगी गोली

 
नई दिल्ली

द्वारका मेट्रो स्टेशन के पास आज (गुरुवार) सुबह बदमाशों और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में नंदू गैंग के एक बदमाश को गोली लगी, जबकि उसका साथ फरार हो गया। घायल बदमाश को अस्पताल ले जाया गया है।

जानकारी के मुताबिक, सुबह करीब 5.20 बजे स्पेशल सेल और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान कुल 13 राउंड फायरिंग हुई। इनमें 5 राउंड फायरिंग बदमाशों और 8 राउंड फायरिंग पुलिस की ओर से हुई। मुठभेड़ में तेवतिया गैंग के बदमाश प्रिंस तेवतिया के बाएं पैर में गोली लग गई। वहीं, उसका साथी गैंगस्टर प्रमोद मौके से फरार होने में कामयाब हो गया।

प्रिंस और प्रमोद पैरोल से फरार हैं। प्रिंस पर हत्या और हत्या के प्रयास के आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। आरोपी साउथ दिल्ली में उगाही का गिरोह भी चलाता था। बता दें कि हाल में तेवतिया गैंग ने नंदू गैंग के साथ हाथ मिलाया है।

पुलिस की स्पेशल सेल टीम में एसीपी ललित मोहन और हृदय भूषण, इंस्पेक्टर सुनील कुमार राजन, रविंदर जोशी और विनोद बडोला शामिल थे।
 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment