छत्तीसगढ़

दूसरे दिन चार नाटकों का मंचन

रायपुर
जनमंच में आयोजित हबीब तनवीर नाट्य स्पर्धा में दूसरे दिन चार नाट्य प्रस्तुतियां हुईं जिनको मूल स्वरूप युद्ध की विभीषिका, पुरुष की महत्वाकांक्षा और उसकी मानसिकता, तालिबानी सोच पर केंद्रीत थी। आज की पहली प्रस्तुति रायपुर के डॉ. राधा बाई कन्या महाविद्यालय द्वारा की गई जो विष्णुप्रभाकर की कहानी सांप और सीढ़ी पर आधारित थी। दूसरी प्रस्तुति शास्वत उत्सर्ग यूथ थियेटर ग्रुप धमतरी द्वारा तृष्णा, तीसरी प्रस्तुति आईआईटी भिलाई द्वारा जंग तथा चौथी प्रस्तुति रंगदक्ष सांस्कृतिक मंच रायपुर का किशोर वैभव के निर्देशन में भटकते सिपाही नाटक के रुप में की  गई। चारों प्रस्तुतियों ने दर्शकों को प्रभावित किया।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment