अध्यात्म

दीपोत्सव अलौकिक प्रकाश से मन को भरपूर करने का पावन पर्व है

ब्रह्माकुमारीज रोहित नगर सेवा केंद्र पर मनाया उत्सव
भोपाल. प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय रोहित नगर सेवा केंद्र पर दीपावली के मौके पर हर्षोल्लास के साथ दीपोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर महालक्ष्मी का श्रद्धा भाव से आरती व पूजन किया गया। पूजन के दौरान उपस्थित जन समूह ने महालक्ष्मी से प्रार्थना की कि वर्तमान समय हर प्राणी कोरोना महामारी से सुरक्षित रहे।


सेवाकेंद्र प्रभारी बीके डॉ. रीना ने सभी को शुभ संकल्पों के दीपक जलाते हुए संकल्प दिलाया कि इस दिवाली पर घर की साफ-सफाई के साथ मन के विकारों को भी साफ करें एवं मन को अज्ञान अंधकार से मुक्त कर आध्यात्मिक अलौकिक प्रकाश से रोशन करें।


उन्होंने सभी से आह्वान किया कि सभी इस समाज में प्रेम, शांति, सदभावना, खुशी के दीपक सदा ही जगमगा कर रखें। दीपावली मिलन के साथ-साथ संस्कार मिलन की रास करें। बहन रीना ने सभी से अपील की है कि वर्तमान समय कोरोना काल में अपने आप को सुरक्षित रखें। इस अवसर पर सभी ने मिलकर शुभ संकल्पों के दीपक जलाएं और एक-दूसरे को दीपावली की शुभकामनाएं दी।

>

About the author

admin administrator

Leave a Comment