मध्य प्रदेश

दिसम्बर में सभी अवकाश दिनों में बिजली बिल भुगतान केन्द्र खुलेंगे

 भोपाल

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्य-क्षेत्र के अंतर्गत 3 दिसम्बर (स्थानीय अवकाश), 14 दिसम्बर (द्वितीय शनिवार) और सभी रविवार एवं 25 दिसम्बर (क्रिसमस) को बिल भुगतान केन्द्र सामान्य कार्य दिवसों की तरह कार्य करते रहेंगे। भोपाल शहर वृत्त के अंतर्गत चारों शहर संभाग यथा पश्चिम, पूर्व, दक्षिण तथा उत्तर संभाग के अंतर्गत सभी जोनल कार्यालय और दानिश नगर, मिसरोद, मण्डीदीप में बिल भुगतान केन्द्र उक्त छुट्टी के दिन भी सामान्य कार्य दिवस की तरह खुले रहेंगे।

बिजली उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि वे राजधानी के जोनल आफिस में राउंड दि क्लॉक चेक से बिल भुगतान और भोपाल शहर में अरेरा कालोनी, एम.पी. नगर, टी.टी. नगर, वल्लभ नगर, गोविंदपुरा, शक्तिनगर, विद्यानगर, रॉयल मार्केट, राज होम्स, शाहपुरा, रचना नगर, बस स्टैण्ड, कोटरा, बैरागढ़, चॉंदबढ़, करौंद, शिवाजी नगर, सुल्तानिया, छोला एवं जहॉंगीराबाद पर लगी ए.टी.पी. मशीन में भी बिल भुगतान कर सकते हैं। कंपनी ने यह भी निर्देश दिए हैं कि कंपनी कार्यक्षेत्र के सभी 16 जिलों में बिजली वितरण केन्द्र/बिल भुगतान केन्द्र अवकाश के दिनों में खुले रखने के संबंध में सभी मैदानी महाप्रबंधकों को निर्देशित किया गया है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment