देश

दिल्‍ली चुनाव नतीजों के बीच बाजार में रौनक, सेंसेक्‍स 41400 के पार

मुंबई

दिल्‍ली विधानसभा चुनाव के नतीजों का ऐलान कुछ देर में होने वाला है. इससे पहले भारतीय शेयर बाजार में रौनक देखने को मिली है. सप्‍ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को शुरुआती घंटे में सेंसेक्‍स 400 अंक से अधिक तेजी के साथ 41 हजार 400 अंक के पार पहुंच गया. इसी तरह निफ्टी ने 130 अंकों की तेजी देखी और यह 12 हजार 150 अंक के पार कारोबार करता दिखा.

नतीजों से पहले रुझान में बीजेपी को एक बार फिर हार मिल रही है लेकिन बीते विधानसभा चुनाव के मुकाबले काफी मजबूत स्थिति में है. बता दें कि आम आदमी पार्टी की दोबारा सरकार में वापसी हो रही है.

सोमवार को बाजार का हाल

इससे पहले सोमवार को देश के शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई. सेंसेक्स 162.23 अंकों की गिरावट के साथ 40,979.62 पर और निफ्टी 66.85 अंकों की गिरावट के साथ 12,031.50 पर बंद हुआ. दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 41,172.06 के ऊपरी स्तर और 40,798.98 के निचले स्तर को छुआ. वहीं कारोबार के दौरान निफ्टी ने 12,103.55 के ऊपरी और 11,990.75 के निचले स्तर को छुआ.

सोमवार को सेंसेक्स के 30 में सात से शेयरों में तेजी रही. इस दौरान बजाज फाइनेंस (1.51 फीसदी), टीसीएस (1.20 फीसदी), कोटक बैंक (1.04 फीसदी), एशियन पेंट (0.69 फीसदी) व एचडीएफसी (0.36 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही. वहीं सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में महिंद्रा एंड महिंद्रा (7.16 फीसदी), टाटा स्टील (5.80 फीसदी), ओएनजीसी (2.84 फीसदी), सनफार्मा (2.39 फीसदी) व हीरो मोटो कॉर्प (2.34 फीसदी) प्रमुख रहे.

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment