नई दिल्ली
दिल्ली हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है। आज अबतक 4 और शव मिल चुके हैं। इसमें एक खुफिया ब्यूरो (आईबी) का कर्मचारी भी है। इससे पहले दिल्ली पुलिस ने अपना कांस्टेबल रतनलाल को खो दिया था। आईबी के कर्मचारी अंकित का शव हिंसा प्रभावित चांद बाग इलाके से मिला है। अंकित लापता थे और परिजनों ने पुलिस में इसकी शिकायत भी दर्ज कराई थी। अधिकारियों ने बताया कि अंकित चांद बाग इलाके में रहते थे और शायद पथराव में उनकी जान गई। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जीटीबी अस्पताल ले जाया गया है।
बता दें कि चांद बाग पुलिया के नाले से मृतक का शव निकाला गया था। बताया जा रहा है कि यह कल शाम की वारदात है। गौरतलब है कि दिल्ली के जाफराबाद, मौजपुर-बाबरपुर, चांद बाग में हुई हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है। करीब 200 लोग घायल हैं। मरने वालों में एक पुलिस का जवान भी है।