छत्तीसगढ़

दिल्ली से लौटे सीएम भूपेश बघेल, बोले- केंद्र सरकार की नीतियों के ख़िलाफ़30 नवम्बर को बड़ा प्रदर्शन

रायपुर
 सीएम भूपेश बघेल दिल्ली से लौट चुके हैं. सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ रामलीला मैदान में 30 नवम्बर को बड़ा प्रदर्शन करेंगे. एआईसीसी की बैठक में निर्णय लिया गया है कि 30 नवम्बर को रामलीला मैदान में भारत बचाओ रैली का आयोजन किया जाएगा. दिल्ली से लौटकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि दिल्ली में धर्मेद्र प्रधान जी से मुलाकात हुई.

 उनके पास प्रस्ताव रखा कि जो अतिरिक्त चावल जिन राज्यो में अतिरिक्त धान है, वहॉ उन्हें बायोफ्यूल बनाने की अनुमति मिलनी चाहिए. उससे किसानों को लाभ होगा. नये प्लांट से रोजगार के अवसर मिलेंगे. साथ ही विदेशी धन की बचत होगी. सीएम भूपेश बघेल ने आगे कहा कि धर्मेद्र प्रधान ने आस्वस्त किया है कि जल्द ही इस पर कार्रवाई की जाएगी. सीएम ने आगे कहा कि नगरनाल के निजीकरण न करके का विरोध किया है. एनएमडीसी के कार्यलयल छतीसगढ़ में खोला जाए यह मांग किया है.

 

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment