देश

दिल्ली से लेकर लखनऊ-बेंगलुरु तक CAA पर बवाल

 
नई दिल्ली 

नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ देश के कई हिस्सों में प्रदर्शन बढ़ता जा रहा है. गुरुवार को लेफ्ट पार्टियों ने भारत बंद बुलाया था, इसके अलावा कई संगठनों ने इस कानून का विरोध किया है. राजधानी दिल्ली में कई मेट्रो स्टेशनों को बंद किया गया है, लखनऊ में प्रदर्शनकारियों ने तोड़फोड़ की है. साथ ही संदीप दीक्षित, रामचंद्र गुहा जैसी कई हस्तियों को हिरासत में भी लिया गया है. देश के अलग-अलग हिस्सों में गुरुवार को क्या हुआ, जानें…

1.    राजधानी दिल्ली में तीन दर्जन से अधिक मेट्रो स्टेशन को बंद कर दिया गया है. जिन मेट्रो स्टेशनों बंद किया गया है उनमें राजीव चौक, भगवान दास रोड, धौलाकुआं, जनपथ, वसंत विहार, बाराखंभा रोड, मंडी हाउस, पटेल चौक, लोक कल्याण मार्ग, उद्योग भवन, ITO, प्रगति मैदान, खान मार्केट, केंद्रीय सचिवालय, लालकिला, जामा मस्जिद, चांदनी चौक, विश्वविद्यालय, जामिया मिलिया इस्लामिया, जसोला विहार, शाहीन बाग, मुनेरका शामिल हैं.

2.    राजधानी दिल्ली में गुरुवार को लालकिला, मंडी हाउस समेत कई इलाकों में प्रदर्शन हुआ. इन्हीं क्षेत्रों में मोबाइल इंटरनेट, कॉलिंग, SMS पर रोक लगा दी गई थी. दिल्ली में मंडी हाउस, सीलमपुर, जाफराबाद, मुस्तफाबाद, जामिया नगर, शाहीन बाग, बवाना इलाके में मोबाइल सेवा रोक दी गई. ये सुविधा एयरटेल, रिलायंस जियो, आइडिया-वोडाफोन के नेटवर्क ने बंद की.

3.    राजधानी दिल्ली में प्रदर्शन के दौरान योगेंद्र यादव, संदीप दीक्षित, उमर खालिद, प्रशांत भूषण समेत कई नेताओं को हिरासत में लिया गया था. इसके अलावा बेंगलुरु में लेखक और इतिहासकार रामचंद्र गुहा को हिरासत में लिया गया था. रामचंद्र गुहा भी CAA के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे.

4.    उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, दिल्ली, महाराष्ट्र के कई क्षेत्रों में धारा 144 लगाई गई है. यूपी के पूरे प्रदेश और दिल्ली के कुछ जिलों में धारा 144 लगाई गई है. इस दौरान एक स्थान पर चार लोगों से अधिक लोगों का जमा होना मना है. वहीं, बिना इजाजत के कोई रैली, प्रदर्शन करने पर मनाही है.

5.    उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में प्रदर्शनकारियों ने धारा 144 होने के बावजूद हसनगंज इलाके में हिंसक प्रदर्शन हुआ. यहां प्रदर्शनकारियों ने पुलिस चौकी को आग के हवाले कर दिया, साथ ही पुलिस के वाहनों में भी आग लगा दी और तोड़फोड़ की गई है.

6.    लखनऊ के अलावा यूपी के संभल में भी CAA के खिलाफ प्रदर्शन हुआ. इस कानून के खिलाफ सड़कों पर उतरे प्रदर्शनकारियों ने यूपी रोडवेज़ की बसों में आग लगा दी. प्रदर्शनकारियों ने चार से अधिक बसों को आग के हवाले कर दिया.
 

7.    दिल्ली के अलावा लखनऊ में भी मेट्रो स्टेशनों को बंद कर दिया गया है. लखनऊ में परिवर्तन चौक से लेकर केडी सिंह बाबू मेट्रो स्टेशन तक को बंद किया गया है और आवाजाही पर रोक लगी हुई है.
 

8.    बिहार के पटना, दरभंगा इलाके में प्रदर्शनकारियों ने कई ट्रेनों को रोक दिया. पूर्व सांसद पप्पू यादव ने भी लेफ्ट पार्टियों द्वारा बुलाए गए भारत बंद का समर्थन किया और सड़कों पर प्रदर्शन करने उतरे. पप्पू यादव खुद को जंजीरों में बांधकर सड़कों पर उतरे, उनका कहना है कि देश को भी बेड़ियों में बांधा गया है.

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment