देश

दिल्ली में मतदान के दिन सुबह जल्दी दौड़ेगी मेट्रो

नई दिल्ली
दिल्ली में शनिवार को होने जा रहे मतदान के लिए तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं। बात पोलिंग बूथ की हो या सुरक्षा इंतजामों सबपर काम चल रहा है। इसी बीच, मतदानकर्मियों और मतदाताओं को पोलिंग बूथ तक पहुंचने में देरी न हो, इसके लिए दिल्ली मेट्रो ने अपनी सेवाएं सुबह 4 बजे ही शुरू करने का फैसला किया है। हालांकि, दिल्ली मेट्रो की सभी लाइनों पर सामान्यतः सुबह 6 बजे के बाद परिचालन शुरू होता है।

डीएमआरसी ने बयान जारी कर यह जानकारी दी। इसके मुताबिक, 'मतदान कर्मियों और अन्य के उनके गंतव्य तक समय पर पहुंचने के लिए दिल्ली मेट्रो सेवा ने 8 फरवरी सुबह 4 बजे शुरू हो जाएगी।'

दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों पर 8 फरवरी की सुबह मतदान शुरू होगा। मतगणना 11 फरवरी को होगी। वैसे तो कई क्षेत्रीय और राष्ट्रीय पार्टियां अपना जोर लगा रही हैं, लेकिन यहां मुख्य मुकाबला बीजेपी, आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस के बीच है।

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment