दिल्ली में नीतीश कुमार बोले- शराबबंदी पूरे भारत में हो लागू, महात्मा गांधी की भी यही थी इच्छा

नई दिल्ली
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने शराबबंदी अभियान (Liquorban Campaign) में बिहार को दूसरे प्रदेशों के लिए रोल मॉडल (Roll Model) बताया. साथ ही इसे पूरे देश में लागू करने की बात कही. दरअसल, दिल्ली में रविवार को आयोजित 'शराब मुक्त भारत' पर राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि शराबबंदी ना केवल आस-पास के राज्यों, बल्कि पूरे देश में लागू की जानी चाहिए. यह महात्मा गांधी की इच्छा थी, उन्होंने कहा था कि शराब जीवन को नष्ट कर देती है.

उन्होंने कहा, 'शराबबंदी से राजस्व संग्रह पर कोई असर नहीं पड़ता है. बिहार उदाहरण है कि शराबबंदी के बाद समाज में बड़ा बदलाव आया है.'

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment