देश

दिल्ली में दंगे की अफवाह: 2 FIR और 24 अरेस्ट

नई दिल्ली
दिल्ली में दंगे फैलने की रविवार की रात अफवाह फैलाने के मामले में दो मुकदमें दर्ज किए गए हैं। सोमवार को डीसीपी (साउथ) की ओर से दी गई जानकारी में कहा गया है कि इस मामले में 24 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें 2 लोग मध्य जिले से और 21 लोग पश्चिमी जिले से हैं। एक व्यक्ति को रोहिणी से गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा 18 लोगों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

रोहिणी जिले के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त(एसीपी) शंखधर मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार शख्स का नाम विकास है। विकास ऑटो चलाता है। विकास ने रात के वक्त मोबाइल से जिला पुलिस कंट्रोल रुम को कॉल कर दी थी कि इलाके में दंगा फैल गया है।’ अमन विहार इलाके में मौके पर पुलिस ने विकास को पकड़ लिया।

डीसीपी के मुताबिक, ‘विकास ने कंट्रोल रूम को सूचना दी थी कि अमन विहार के ए ब्लाक में गोलियां चल रही हैं। दंगा फैल गया है। जबकि मौके पर पहुंचने पर पुलिस को पता चला कि यह सिर्फ अफवाह थी। आरोपी को गिरफ्तार करके सोमवार को अदालत में पेश किया गया है।’

एसीपी के मुताबिक, ‘दूसरे मामले में दो लड़कों- पुनीत और शिव नंदन को हिरासत में लिया गया। शिव नंदन ने भी कंट्रोल रूम को रविवार रात करीब साढ़े सात बजे सूचना दी थी कि उसके इलाके में गोलीबारी हो रही है। जबकि पुनीत ने सूचना दी थी कि, बच्चे दंगाईयों के बीच फंस गए हैं।’

एसीपी एस.डी. मिश्रा के मुताबिक, ‘मौके पर पहुंची पुलिस को पता चला कि दोनो ने सिर्फ अफवाह फैलाई थी। दोनों की सूचना गलत निकली। मोटर साइकिल के साइलेंसर से निकलने वाली आवाज को इन लोगों ने पुलिस कंट्रोल रुम को गोलियां चलने की आवाज बता दी थी।’

>

About the author

info@jansamparklife.in

Leave a Comment