सदस्यों को तुलसी के पौधे भेंट किए, पर्यावरण सुरक्षा में सहयोग का लिया संकल्प
भोपाल. दिगम्बर जैन महिला महासभा भोपाल संभाग के सदस्यों ने हरियाली उत्सव और फे्रंडशिप डे मनाया। यह कार्यक्रम राजधानी के एमपी नगर स्थित एक होटल में आयोजित हुआ। इस मौके पर महासभा के सभी सदस्यों ने हरे रंग के परिधान पहने, सावन के गीत गाए, मनोरंजक गेम्स और मैत्री तंबोला का लुत्फ लिया।
कार्यक्रम में शामिल हुए सदस्यों का कुमकुम लगाकर एवं फे्रंडशिप बेल्ट बांधकर स्वागत किया गया। महासभा के पदाधिकारियों में सुनीता सूतवाले और एकता प्रधान की ओर से महिलााओं को औषधीय गुण वाले तुलसी के पौधे भेंट किए गए। इस मौके पर सभी ने घर में तुलसी का पौधा स्थापित करने और पर्यावरण की सुरक्षा में हर संभव सहयोग का संकल्प भी लिया। अंत में सभी विजेताओ को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में महासभा के सभी सदस्यों ने कोरोना महामारी से बचाव के लिए मास्क पहना और पूरी तरह से कोविड गाइडलाइंस का पालन किया। इस अवसर पर दिगम्बर जैन महिला महासभा की अध्यक्ष चंदा बडज़ात्या, महामंत्री भारती जैन, कोषाध्यक्ष मीना बिलाला, संध्या गिरधरवाल, कल्पना जैन, मंजू निगोतिया समेत कई महिला सदस्य उपस्थित रहीं।